अंबिकापुर@महापौर ने अभियंताओं से ली सडकों की स्थिति की जानकारी

Share


अंबिकापुर,06 मार्च 2025 (घटती-घटना)। नगर निगम के महापौर मंजूषा भगत व सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी ने गुरुवार को अपने कक्ष में अभियंताओं की बैठक ली। इस दौरान नगरीय सीमा में स्थित सड़ाकें के सुधार, उन्नयन कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाइवे एवं नगर निगम के अभियंताओं से चर्चा की।
चर्चा के दौरान लोक निर्माण विभाग के आधिपत्य की सडकें जैसे- मां महामाया मंदिर से खरसिया रोड, चांदनी चौक से घुटरापारा की ओर पुलिया तक का आवश्यक मरम्मत एवं संधारण कार्य माह अप्रैल 2025 तक पूर्ण कराने हेतु कार्यपालन अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया। इसके अतिरिक्त रिंग रोड में स्थित डिवाईडर, फुटपाथ की आवश्यक रंग-रोगन एवं मरम्मत कार्य इसी माह पूर्ण किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियन्ताओं द्वारा नगरीय क्षेत्रों के उनके आधिपत्य की मुख्य मार्गों के मरम्मत प्रस्ताव एवं आबंटन प्राप्ति के प्रयासों की जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र उपरोक्त प्रस्ताव को आबंटन हेतु प्रयास किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply