प्रयागराज@ बैंकों का खाली हो गया खजाना,लोन बांटने के पैसे नहीं

Share

प्रयागराज,05 मार्च 2025 (ए)। महाकुंभ की चर्चा देश-विदेश में खूब हुई. देश-विदेश से करोड़ों लोग वहां पहुंचे थे इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बल मिला। लेकिन इस महाकुंभ ने बैंकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। महाकुंभ की वजह से अब बैंकों के पास लोन बांटने के लिए भी पैसे नहीं हैं। महाकुंभ में जाने के लिए लोगों ने बैंकों से खूब पैसे निकाले। इसलिए अब उनके पास लोन बांटने के लिए पैसे नहीं बचे।


Share

Check Also

पुणे@तेंदुए के हमले का नहीं हत्या का मामला है

Share सनसनीखेज वारदात से पुलिस भी हैरानपुणे,05 मार्च 2025 (ए)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के …

Leave a Reply