रेरा ने 50 लाख का जुर्माना लगाया
रायपुर,05 मार्च 2025 (ए)। टीवी, एसी, मॉड्यूलर किचन गिफ्ट में देकर प्लाट खरीदना, घर बनवाना का ऑफर तो आपको भी मिला होगा। ऐसे ही ऑफर में फंसाकर राजंधानी रायपुर के कई लोगों को शैली ईस्टेट एण्ड डेवेलोपर्स ने अपने झांसे में लिया। अब इस डेवलपर के खिलाफ रेरा ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रूपए की पेनाल्टी लगाई है। दरअसल कुछ परिवारों ने मारूति इंफ्रा सिटी में प्लॉट खरीदकर शैली ईस्टेट एण्ड डेवेलोपर्स से घर बनवाने के लिए एग्रीमेंट किया। लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए उक्त डेवलपर ने टीवी, एसी और मॉड्यूलर किचन देने के ऑफर दिए लेकिन बीच में ही आधा काम छोड़कर ये फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त परिवार रेरा पहुंचे। लेकिन उक्त ठेकेदार रेरा अप्रूवड नहीं था। यही कारण है कि पेनाल्टी की राशि 45 दिनों के भीतर जमा न करने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
