डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने खिलाडि़यों को दी बधाई
सूरजपुर,05 मार्च 2025 (घटती-घटना)। विगत दिनों रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया जिसमें सूरजपुर पुलिस के अधिकारी व जवानों ने टेबल टेनिस, हॉकी, खो-खो, फुटबाल व दौड़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज किया, पुलिस के इन खिलाडि़यों को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जीत की बधाई दी तथा पूरी टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
बुधवार, 05 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय खेलकूद में शामील प्रतिभागियों की टीम जिला पुलिस कार्यालय पहुंची जहां डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने इन्हें जीत की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में खेल का विशेष महत्व है, खेलकूद हमें अनुशासित और एकजुट रहना सिखाता है, व्यस्त दिनचर्या में खेलकूद मानसिक स्ट्रेस के दूर करता है तथा शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ देता है। खिलाडि़यों को सेवा के साथ-साथ खेल के प्रति निरंतरता बनाए रखने और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी करने कहा।
छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस डबल्स में टीआई नीलाम्बर मिश्रा व एएसआई आलोक सोनी उप विजेता रहे तो वहीं हॉकी में आरक्षक जगदीश प्रसाद, संदीप लकड़ा उपविजेता, खो-खो व फुटबाल में आरक्षक अमित कुजूर उपविजेता, महिला 800 मीटर व 200 मीटर दौड़ में महिला आरक्षक पार्वती सिंह प्रथम व तृतीय स्थान हासिल की है। निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा व एएसआई आलोक सोनी का टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
