अंबिकापुर@अपने ही घर का ताला तोडकर बेटे ने डेढ लाख के जेवरातों की चोरी की

Share


अंबिकापुर, 05 मार्च 2025 (घटती-घटना)। एक महिला ने अपने बेटे पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटे ने घर से लगभग ढेढ़ लाख रुपए का जेवरात पार कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सुजाता तिवारी पति चंद्रशेखर तिवारी 50 वर्ष गोधनपुर स्थित गैस गोदाम के पास की रहने वाली है। वह पुलिस को बताया है कि 4 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे वह इमलीपारा मंडप में गई थी। 3 बजे के करीब बहू चांदनी देवी फोन करके बताई की उनका लडका चंदन उर्फ विशाल तिवारी घर का ताला और अंदर रखे अलमारी व पेटी को तोडकर जेवर लेकर भाग गया है। इसकी सूचना वह पुलिस को फोन करके दी थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदन उर्फ विशाल तिवारी को जेवर के साथ कजे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र के विरूद्ध बीएनएस की धारा 305(2), 331(3) का मामला दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@छत्तीसगढ़ के प्रमोटी आईएएस अफसरों को बैच अलॉट

Share रायपुर,05 मार्च 2025 (ए)।राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए अधिकारियों …

Leave a Reply