अंबिकापुर, 05 मार्च 2025 (घटती-घटना)। नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर मंजूषा भगत व सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी सहित अन्य पार्षद बुधवार को फिल्टर प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। गर्मी के दिनों में शहर में पानी की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए महापौर ने निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया हैं। महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है। पिछली सरकार छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती थी। उसी छोटी-छोटी समस्या को दूर किया जएगा और गर्मी में पानी की किल्लत को नहीं आने दी जाएगी। 48 वार्ड में कई ऐसे वार्ड हैं जहां पानी पर्याप्त नहीं मिलती है। कोशिश है कि पूरे 48 वार्डों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे। इसके लिए विभाग के ईई को निर्देशित किया गया है कि सभी वार्डों में पानी बराबर मिले। सबसे ज्यादा पानी की समस्या नमनाकला व गांधीनगर क्षेत्र में देखने को मिलता है। वहीं सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी ने कहा कि महापौर मंजूषा भगत ने पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले पानी की चिंता की है। इसीलिए हमलोग निरीक्षण करने पहुंचे हैं। छोटी-छोटी समस्याएं हैं उसे दूर किया जाएगा।
