अंबिकापुर,05 मार्च 2025 (घटती-घटना)। विवाहिता द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में जांच के बाद थाना गांधीनगर पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नमनाकला पावर हाउस के पास हाउसिंग बोर्ड निवासी वर्षा कुजूर पति आकाश अलदीप बेक 28 वर्ष फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिसे फांसी के फंदे से उतारकर स्वजन मिशन अस्पताल ले गए थे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था और इसकी सूचना पुलिस चैकी होलीक्रॉस अस्पताल में दी गई थी। पुलिस ने शव पंचनामा के बाद मामले में मर्ग कायम करके मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया था और अग्रिम जांच, विवेचना के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ मर्ग डायरी गांधीनगर थाना पुलिस को सौंपा था। जांच दौरान मृतिका के मायके पक्ष के स्वजन एवं वारिसानों का कथन व घटनास्थल निरीक्षण पुलिस ने किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य परिस्थित जन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने पाया कि मृतिका वर्षा कुजूर अपने पति के प्रताड़ऩा से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। इसके बाद पुलिस ने मृतिका के पति आकाश एलदीप बेक पिता स्व. अगस्तीन बेक 29 वर्ष के विरूद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का
