अंबिकापुर@अंबिकापुर-कटनी NH 43 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर, कार चालक की मौत

Share

अंबिकापुर,04 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-43) पर मंगलवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रक और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया। दुर्घटना रघुनाथपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम चेन्द्रा के पास हुई।
टक्कर के बाद मौके पर मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रघुनाथपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची।
कार चालक की दर्दनाक मौत, शिनाख्त जारी
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की जांच की जा रही है।


Share

Check Also

दुर्ग@ जेल से पैरोल पर छुटे दो कैदी हुए फरार

Share पकड़वाने वाले को मिलेगा 10-10 हजार रुपए का इनामदुर्ग,04 मार्च २०२५(ए)। केंद्रीय जेल से …

Leave a Reply