कवर्धा,@ अजीब घटना…महिला पंचों के पतियों को दिलाई शपथ

Share

कवर्धा,04 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का दौर जारी है। वहीं, पंच—सरपंच के शपथ ग्रहण के दौरान पंचायत सचिव की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां सचिव निर्वाचित पंचों के बजाए उनके पतियों को शपथ दिलाई है। फिलहाल मामले में सियासी पारा गरमाते हुए दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मामला पंडरिया ब्लॉक के परसवारा ग्राम पंचायत का है, जहां पंचायत सचिव ने 7 महिला पंचों के बजाए उनके पतियों को शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पतियों को शपथ दिलाए जाने के चलते निर्वाचित होने के बाद भी महिला पंच शपथ नहीं ले पाए हैं।


Share

Check Also

दुर्ग@ जेल से पैरोल पर छुटे दो कैदी हुए फरार

Share पकड़वाने वाले को मिलेगा 10-10 हजार रुपए का इनामदुर्ग,04 मार्च २०२५(ए)। केंद्रीय जेल से …

Leave a Reply