कुसमी,04 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत कुसमी में मंगलवार को जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव रखा गया था,मिली जानकारी के मुताबिक जहां भाजपा समरपीत उम्मीदवार नवर्निवाचित बंसती भगत ने अध्यक्ष के लिये तो वही उपाध्यक्ष के लिये भाजपा समरपीत उम्मीदवार अशोक सोनी ने आवेदन किया था जहां पर अन्य किसी ने आवेदन नही किया जिस पर उन्हें र्निविरोध अध्यक्ष बंसती भगत और र्निविरोध उपाध्यक्ष अशोक सोनी को घोषित किया गया,घोषणा के बाद भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकााओं खुशी की लहर झुम उठी और आतिशबाजी कर कुसमी शहर में विजय रैली निकाली गई वही भाजपा समरपीत नवर्निवाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों ने कुसमी के मंदिरों में जाकर भगवान का आर्शीवाद भी लिया।
