अंबिकापुर@घर में ताला बंद कर भागवत कथा सुनने गया था पूरापरिवार, इधर चोरों ने पार कर दिए जेवरात व रुपए

Share


अंबिकापुर,04 मार्च 2025 (घटती-घटना)। घर में ताला बंदकर पूरा परिवार 1 मार्च की रात को भागवत कथा सुनने गांव में ही रिश्तेदार के घर गया था और चाभी घर के बाहर दीवार पर बने गड्ढे में छुपा दिया था। इधर चोरों ने गड्ढे से चाभी निकालकर सूने मकान का ताला खेलकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी 25 हजार रुपए पार कर दिया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट उदयपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है। जानकारी के अनुसार सुखदेव यादव ग्राम केदमा चौकी केदमा थाना उदयपुर का रहने वाला है। 1 मार्च की शाम को इसका पूरा परिवार परिवार गांव में रिश्तेदार के घर भागवत कथा सुनने गया था। घर में ताला बंद था और चाभी घर के बाहर गड्ढे में छिपाकर रखे थे। सभी रात 9 बजे भागवत कथा सुनकर वापस आए और गड्ढे से चाभी निकालकर घर खोलकर अंदर अपने-अपने कमरे में सभी सोने चले गए। सुबह सुबह उठकर देखा तो पेटी खुला हुआ था सामान बिखरा पडा था। पेटी में रखे सोने का मंगल सूत्र, सोने का नाक का छुछिया, 1 जोडी चांदी का पायल, कान का झुमका, 40 किलो चावल व नकदी 25 हजार रुपए नहीं थे। घर वालों का मनना है कि भागवत कथा सुनने गए थे उसी दौरान अज्ञात चोर द्वारा घर के दीवार में बने गड्ढे से चाभी निकालकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और चाभी वहीं रख दिया। सुखदेव ने मामले की रिपोर्ट उदयपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।


Share

Check Also

दुर्ग@ जेल से पैरोल पर छुटे दो कैदी हुए फरार

Share पकड़वाने वाले को मिलेगा 10-10 हजार रुपए का इनामदुर्ग,04 मार्च २०२५(ए)। केंद्रीय जेल से …

Leave a Reply