अंबिकापुर,04 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कार की ठोकर से घायल व्यक्ति की हायर सेंटर रायपुर ले जाते वक्त मौत हो गई। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर पूर्व में ही मौत हो गई थी।
ग्राम गेजी निवासी मो. मेराज ने पुलिस को बताया है कि सादिक, तासिर हुसैन व मो. आलम दो अलग-अलग मोटरसायकल से 2 मार्च को अपने घर देवनगर से बाजार करने गणेशपुर जा रहे थे। सादिक व तासिर एक बाइक में सवार थे, दूसरे में मो. आलम अकेले था। ग्राम छिन्दिया मेन रोड में सामने से आ रहे टाटा नैक्सोन कार क्रमांक सीजी 15 डीपी 4819 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से दोनों मोटरसायकल सवारों को ठोकर मार दिया। दुर्घटना में तीनों को चोटें आई थी। आसपास के लोगों ने इन्हें सीएचसी रामानुजनगर भेजा, लेकिन रास्ते में ही मो. सादिक की मौत हो गई थी। मो. आलम व तासीर हुसैन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सूरजपुर रिफर किया गया था। यहां से तासिर हुसैन पिता निजामुद्दीन 52 वर्ष को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। तासिर हुसैन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। स्वजन वापस मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने तासिर हुसैन को मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजन में शोक का माहौल है। पुलिस ने तासिर हुसैन के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।
