एमसीबी@खड़गवां में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम से किया गया बदसलूकी, पुलिस ने भेजा दो आरोपी को जेल उसमें से एक फरार

Share

एमसीबी,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार 01 मार्च 2025 को खड़गवां विकासखंड मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के मार्ग को पूर्णतः अवरुद्ध करते हुए पक्का दुकान का निर्माण प्रारंभ किए जाने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी एवं कोटवार की सहायता से निर्माणाधीन अतिक्रमण को हटाया। मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी मनोज कुमार पिता रामनरेश साहू निवासी ग्राम खड़गवां ने अपने दो अन्य सहयोगियों रामलाल पिता स्व. हरप्रसाद निवासी ग्राम खड़गवां एवं बसंत पिता बेचू निवासी ग्राम सैंदा के साथ मिलकर राजस्व विभाग की टीम से गाली-गलौज की और अन्य लोगों को इकट्ठा कर टीम को डंडे से भगाने का प्रयास किया, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार खड़गवां एवं थाना प्रभारी खड़गवां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में कुल तीन आरोपियों में से दो आरोपी मनोज कुमार पिता रामनरेश साहू एवं रामलाल पिता स्व. हरप्रसाद (दोनों निवासी ग्राम खड़गवां) को गिरफ्तार कर रात्रि में ही जेल भेज दिया। वहीं तीसरा आरोपी बसंत पिता बेचू निवासी ग्राम सैदा फरार है, जिसकी पता-साजी जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कार्य में बाधा डालने या किसी भी तरह से शांति व्यवस्था बिगाड़ने पर तत्काल विधिवत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply