बलरामपुर,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर में स्कूली छात्रों को मजदूरी कराने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां चंद पैसों का लालच देकर स्कूली छात्राओं से भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिन हाथों में किताबें होनी चाहिए उन हाथों से हमाली का काम कराया जा रहा है।
यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के शासकीय धान खरीदी केंद्र वाड्रफनगर का है. जानकारी के मुताबिक,स्कूली छात्राओं को परीक्षा के समय पैसे का लालच देकर काम करने के लिए बुलाया गया। ये छात्राएं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में 7वीं,9 वीं और 11 वीं कक्षा में पढ़ती हैं।
हैरानी के बात यह है कि इन स्कूली छात्राओं को हमाली का काम करने के लिए धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने ही बुलाया था। जिसके बाद केंद्र प्रभारी ने खुद खड़े होकर स्कूली छात्राओं से काम कराया। अब सवाल है कि क्या धान खरीदी केंद्र प्रभारी राजकुमार यादव के खिलाफ प्रशासन कोई एक्शन लेता है या नहीं।
