बलरामपुर@दलधोवा घाट पर एक साथ 3 ट्रक ब्रेकडाउन,हाईवे जाम, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Share


-संवाददाता-
बलरामपुर,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के दलधोवा घाट,जलेबी मोड़ मंदिर द्वारपाल घाट के पास तीन ट्रकों के ब्रेकडाउन होने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया।
जानकारी के अनुसार पहला ट्रक रोड के बीचोंबीच खराब हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। दूसरा ट्रक जो किलिंकर लोडेड था, घाट से नीचे उतर गया, लेकिन चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, तीसरा ट्रक जो प्याज से लदा था, उसका एक्सल और क्रॉस टूटने के कारण घाट पर ब्रेकडाउन हो गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply