-संवाददाता-
बलरामपुर,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के दलधोवा घाट,जलेबी मोड़ मंदिर द्वारपाल घाट के पास तीन ट्रकों के ब्रेकडाउन होने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया।
जानकारी के अनुसार पहला ट्रक रोड के बीचोंबीच खराब हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। दूसरा ट्रक जो किलिंकर लोडेड था, घाट से नीचे उतर गया, लेकिन चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, तीसरा ट्रक जो प्याज से लदा था, उसका एक्सल और क्रॉस टूटने के कारण घाट पर ब्रेकडाउन हो गया।
