अंबिकापुर@अणुव्रत आंदोलन का 77 वां स्थापना दिवस मनाया गया

Share


देशभर में लगभग 150 स्थानों पर हुए विविध आयोजन

अंबिकापुर,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अहिंसक, शांतिमय व आदर्श समाज निर्माण के लिए कृतसंकल्पित अणुव्रत आंदोलन अपने प्रवर्तन के 76 वर्ष पूर्ण कर अपना 77वां स्थापना दिवस मना रहा है। एक सामाजिक आंदोलन का सात दशक बाद भी सक्रिय और प्रासंगिक बने रहना इतिहास की विलक्षण घटना है। 20वीं सदी के महान संत अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी के दूरदर्शी चिंतन का ही यह परिणाम है कि जन जन के जीवन में जागृति लाने वाले अणुव्रत के दर्शन को सभी जाति, धर्म और वर्ग का सहयोग, सम्मान और समर्थन प्राप्त हुआ।
वर्तमान में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में अणुव्रत की प्रतिनिधि वैश्विक संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी देश भर में फैले अपने 200 से अधिक शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति सुधार और समाज सुधार के कार्य निरंतर कर रही है। अणुविभा के नाम से लोकप्रिय संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ के सिविल सोसायटी विभाग से सम्बद्ध है।
77वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष में देशभर में लगभग 150 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अणुव्रत समिति, अंबिकापुर द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमो में जन शिक्षण संस्थान में संस्था के निर्देशक एम सिद्धकी, सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी पी तिवारी के निर्देशन में,सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्या श्रीमती मीरा साहू के मार्ग दर्शन में, स्मार्ट प्रे स्कूल कुंडला सिटी में समिति के मंत्री और स्वीटी महनोत, मनोज बोथरा, हनुमान डागा, संगीता बोथरा शिल्पी सेठिया की उपस्थिति में, एवं शासकीय स्नााकोार स्कूल प्रतापपुर में संतोष भारती के मार्ग दर्शन में मनाया गया। यह जानकारी राज्य प्रभारी श्रीमती ममोल कोचेटा ने दी।


Share

Check Also

कुसमी@तीन साल पहले बेरहमी से हुए युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share कुसमी,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब तीन वर्ष पुर्व 27/02/2022 को …

Leave a Reply