अयोध्या@राम मंदिर में आज से बदलेंगे प्रवेश एवं बर्हिगमन के नियम

Share


अयोध्या,02 मार्च 2025 (ए)। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हाल ही में गिरावट आई है। जहां पहले तीन से चार लाख भक्त प्रतिदिन दर्शन कर रहे थे, वहीं अब यह संख्या घटकर दो से ढाई लाख रह गई है। इसी कारण, निकासी मार्ग में बदलाव करने की योजना बनाई जा रही है।
नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को रामजन्मभूमि पथ से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
दर्शन के बाद उन्हें अंगद टीले की ओर बने गेट से बाहर निकाला जाएगा।
गेट नंबर-3, जिसका उपयोग निकासी के लिए हो रहा था, फिर से बंद किया जाएगा।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply