बड़वानी,@आवेदनों की माला पहनकर सांसद समाधान शिविर में पहुंच गया किसान

Share


प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप
बड़वानी,02 मार्च 2025 ए)। मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक अनोखा मामला सामने आया हैै। यहां एक किसान दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते इतना ज्यादा परेशान था कि आवेदनों और फोटो की माला पहनकर सांसद समाधान शिविर में पहुंच गया। इसके बाद यहां प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बड़वानी में रविवार सुबह 11 बजे से अंजड तहसील कार्यालय में सांसद समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें आंवली का रहने वाला किसान विश्वविजय गिरी गोस्वामी आवेदनों और फोटो की माला पहनकर शिविर में पहुंच गया. यह देखते ही हड़कंप मच गया। किसान ने खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल को समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अब इसके अलावा उनके पास कोई हल नहीं है। इसलिए अब तक जितने भी आवेदन और फोटो ग्राफ्स मैंने प्रशासन को दिए हैं। सभी की माला पहनकर आ गया हूं, ये सोचकर कि अब तो प्रशासन जागे और मेरी समस्या का समाधान करे। किसान की समस्या सुनकर सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया है कि उनकी समस्या का समाधान करें। सांसद ने बताया कि इस शिविर का मकसद ही है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाए। किसान ने अपनी परेशानी बताई है। अफसरों से कहा गया है कि इस मामले को देखें और हल निकालें।


Share

Check Also

जयपुर@ आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह के पास से गांजा बरामद

Share जयपुर,03 मार्च 2025 (ए)। सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय …

Leave a Reply