मुजफ्फरपुर,02 मार्च 2025 (ए)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को एक बड़ा विवाद सामने आया, जहां पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा पर ज्वेलर्स राज कुमार के घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने, लूटपाट करने और जबरन घर खाली कराने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
