गुना,@फिल्मी स्टाइल में दुल्हन का अपहरण

Share


गुना,02 मार्च 2025 (ए)। मध्य प्रदेश के गुना में फिल्मी स्टाइल में एक दुल्हन का अपहरण हुआ है। यहां कुछ बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर दूल्हे की गाड़ी रोकी और कांच फोड़कर दुल्हन को उठाकर ले गए। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले एक युवक की शादी अशोकनगर में हुई। शादी का कार्यक्रम निपटाकर बारात सवाई माधोपुर वापस लौट रही थी। एनएच-46 पर देहरी गांव के पास बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर दूल्हे की गाड़ी को रोका,कांच फोड़ा और दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। गाड़ी के चारों टायर चाकू से फोड़ दिए। इसके बाद बदमाश दुल्हन को उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम निकल चुकी है। हालांकि पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है या नहीं।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply