Breaking News

नई दिल्ली@ 12 वीं के बाद 10 वीं का भी पेपर लीक

Share

नई दिल्ली,01 मार्च 2025 (ए)। हरियाणा बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का पेपर लीक होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक पेपर लीक केस में पांच छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है और दो शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण हटा दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि बोर्ड पूरी तरह विफल नहीं हुआ है, बल्कि सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
हरियाणा बोर्ड 12 वीं क्लास का अंग्रेजी और 10 वीं क्लास का गणित का पेपर
लीक हो गया,जिससे बोर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं.। इस पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के
सचिव अजय चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने सरकारी स्कूलों की टूटी हुई खिड़कियों को जल्द ठीक करवाने की भी बात कही, ताकि नकल की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि जैसे ही पेपर लीक की जानकारी मिली, बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। नकल रोकने और बाहरी हस्तक्षेप को कम करने के लिए हर जिले के एसपी को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शिक्षा विभाग या बोर्ड से जुड़ा कोई कर्मचारी परीक्षा में कोताही बरतता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चार्जशीट की जाएगी।


Share

Check Also

अयोध्या@राम मंदिर में आज से बदलेंगे प्रवेश एवं बर्हिगमन के नियम

Share अयोध्या,02 मार्च 2025 (ए)। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की …

Leave a Reply