Breaking News

नागरकुरनूल@ 8वें दिन तक भी सुरंग में फं से 8 लोगों का निकालने का प्रयास असफ ल

Share

टनल में फंसे 8 लोगों तक पहुंचने का प्रयास जारी
नागरकुरनूल,01 मार्च 2025 (ए)।
तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का हिस्सा ढह जाने की घटना के आज आठ दिन पूरे हो गए। इस हादसे में सुरंग में फंसे 8 लोगों को निकालने में बचाव दल अभी तक सफल नहीं हो सके हैं। इस बीच टीबीएम मशीन को काटने का काम जारी है। उम्मीद है कि इसके बाद फंसे लोगों तक पहुंचा जा सकता है।रिपोर्ट के अनुसार बचाव दल फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए सुरंग बोरिंग मशीन (टीबीएम) को काट रहे हैं। अधिकारियों ने कि टनल में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जोरों पर है। नागरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने कहा कि एनडीआरएफ, सेना, सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, रैट माइनर्स और अन्य एजेंसियों के कर्मियों वाली टीमें लगातार काम कर रही है।
एसपी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है. एक टीम शनिवार सुबह सुरंग के अंदर गई. पानी निकालने और मलबा हटाने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता साफ करने के लिए टीबीएम के हिस्सों को भी काटा जा रहा है।
फंसे हुए लोगों की तलाश करने के लिए उस स्थान तक पहुंचने में जो भी बाधाएं आ रही हैं, हमें उन्हें हटाना होगा।


Share

Check Also

अयोध्या@राम मंदिर में आज से बदलेंगे प्रवेश एवं बर्हिगमन के नियम

Share अयोध्या,02 मार्च 2025 (ए)। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की …

Leave a Reply