बलरामपुर,@बलरामपुर के सामरी पाट में नक्सली पोस्टर, पुलिस और वन विभाग को दी धमकी..

Share


बलरामपुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। सामरी पाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुंदाग गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के बीच की घटना है। शांति भंग करने और आम जनता के बीच भय का माहौल बनाने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने नक्सली बैनर और पोस्टर जगह जगह लगाए। इन पोस्टर में पुलिस प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ धमकी और अपशद लिखे थे, साथ ही चेतावनी भी दी गई थी।
सामरी पाट में नक्सल
पोस्टर लगाकर दहशत

पुलिस ने पीएमजीएसवाई विभाग के सहायक अभियंता की शिकायत पर 4 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज किया और जांच शुरू की। ऐसा करने वाले आरोपियों को पकड़ने ने लिए पुलिस ने टीम गठित की व ग्रामीणों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों के नाम इस्लाम अंसारी और आबिद खलीफा है।
दो आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर पुलिस ने जब दोनों से नक्सली बैनर और पोस्टर के बारे में पूछताछ की तो दोनों पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे लेकिन कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने पूरी घटना करना स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सामरी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों के पोस्टर बैनर लगाकर दहशत फैलाने के मामले में केस दर्ज कर टीम गठित की गई। स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा के बाद आरोपी इस्लाम अंसारी और आबिद खलीफा को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 (1) (3)( 5 ) के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply