Breaking News

बलरामपुर,@सीमांकन करने गई टीम पर हमला RI पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश..

Share

  • राजस्व विभाग की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है…
  • पुलिस की मौजूदगी में एक बड़ी अनहोनी होते -होते टल गई…
  • इधर राजस्व अमले ने एसडीएम को इस संबंध में प्रतिवेदन सौंप दिया है…

बलरामपुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जिले के राजपुर में जमीन सीमांकन करने गई राजस्व विभाग की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है वही पुलिस की मौजूदगी में एक बड़ी अनहोनी होते -होते टल गई। इधर राजस्व अमले ने एसडीएम को इस संबंध में प्रतिवेदन सौंप दिया है जिसके बाद मामले की अग्रिम कार्यवाही जारी है।
बता दे की न्यायालय तहसीलदार से मिले आदेश के बाद तीन राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में टीम नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित खसरा नंबर 3/1, 3/2, 3/3, 3/50 क्रमशः 6.484, वर्षीय युवती 3.015, 4.836, 1.376 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन करने पहुंची थी। इस दौरान मौके पर आवेदक व रमाशंकर पैंकरा पिता हरिचरण ,गोवर्धन पिता रमाशंकर पैंकरा, सको पति रमाशंकर, शोभरण पिता रमाशंकर सहित अन्य लोग मौजूद थे। इसी बीच सीमांकन कार्य को प्रभावित कर गोवर्धन पैंकरा व शोभरण के द्वारा राजस्व टीम पर हमला करने के उद्देश्य से मोटर सायकल चढ़ाने का प्रयास किया गया। जिससे राजस्व टीम के सदस्यों को चोटें आयी है। वही मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए। गोवर्धन और शोभरण को हिरासत में लिया है।
इधर राजस्व टीम सीमांकन का कार्य छोड़कर वापस लौट गई है और एसडीएम को घटना के संबंध में प्रतिवेदन सौंप दिया है।


Share

Check Also

कुसमी@तीन साल पहले बेरहमी से हुए युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share कुसमी,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब तीन वर्ष पुर्व 27/02/2022 को …

Leave a Reply