अम्बिकापुर@होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज में विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित विज्ञान सप्ताह 2025 आयोजित

Share

अम्बिकापुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज, अम्बिकापुर द्वारा गठित साइंस एसोसिएशन व आंतरिक गुणवाा आश्वाशन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर 24 फरवरी से 28 फरवरी को विज्ञान सप्ताह2025 का आयोजन महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ ने किया। अपने संबोधन के दौरान प्राचार्य द्वारा विज्ञान व नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए छात्राओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक सोंच व विज्ञान की लोकप्रियता बढ़ाने की चर्चा की। दिनांक 24 फरवरी को कार्यक्रम का आगाज सर चंद्रशेखर वेंकट रमन को श्रद्धा सुमन देकर उन्हें नमन कर किया गया। तत्पश्चात शिक्षक आलोक चक्रवर्ती द्वारा रमन प्रभाव को निरूपित किया गया तथा महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा गणित पर चर्चा विषय के अंतर्गत तत्कालिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विज्ञान विज्ञान साप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 25 फरवरी को महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा फेम ऑफ वीमेंस इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर कार्यक्रम तथा दिनांक 27 फरवरी को रसायन विभाग द्वारा शॉप मेकिंग विषय पर कार्यशाला व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण करके बेहतर जीवन शैली पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। दिनांक 28 फरवरी को महाविद्यालय द्वारा गठित साइंस एसोशिएशन द्वारा विज्ञान व नवाचार : एक विश्लेषण विषय के अन्तर्गत प्रश्नोारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षक डॉ.सीमा मिश्रा,इशिता तिवारी व प्रीति सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सि.शांता जोसेफ से सफल विज्ञान सप्ताह के कार्यक्रम को महाविद्यालय में संचालित करने के लिए सभी को अपनी बधाई व अभिनंदन प्रेषित की। संचालित सम्पूर्ण विज्ञान सप्ताह के कार्यक्रम रिपोर्ट को शिक्षक जगनरायण सिरदार ने प्रस्तुत किया । मंच का संचालन शिक्षक डॉ. प्रमोद यादव, निकिता दास, आंकाक्षा रानी निकुंज, पारुल सिंह,गरिमा सिंह व आभार प्रदर्शित अवधेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक डॉ. उषा शुक्ला, डॉ. सि. दिव्या गुलाब मिंज सहित महाविद्यालय के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहे।


Share

Check Also

कुसमी@तीन साल पहले बेरहमी से हुए युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share कुसमी,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब तीन वर्ष पुर्व 27/02/2022 को …

Leave a Reply