Breaking News

अंबिकापुर,@जंगली सुअर मारने के लिए बिछाया था तरंगित तार,चपेट में आने से ग्रामीण की हो गई थी मौत

Share


अंबिकापुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करम्हा में 3 फरवरी को एक ग्रामीण की लाश झाड़ी में मिली थी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगली सुअर मारने के लिए जाल बिछाया था और जाल के किनारे तरंगीत तार लगाया था। तरंगीत तार की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवनारायण ग्राम करम्हा थाना दरिमा का रहने वाला था। वह 28 जनवरी की दोपहर अपने दो भैंस को अपने पहचान के व्यक्ति से बेचा था। जिसे कुछ दूरी तक छोडऩे के लिए निकला था जो वापस नहीं लौटा था। 3 फरवरी को इसकी लाश घर से करीब 200 मीटर दूरी पर झाड़ी में मिली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी। पीएम रिपोर्ट में बिजली करंट की चपेट में आने से मौत की पुष्टी हुई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने ग्राम पम्पापुर निवासी इंद्रकुमार मरकाम उम्र 45 वर्ष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह पुलिस को बताया कि 28 फरवरी को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगली जानवरी फंसाने के लिए करम्हा जंगल में जाल बिछाया था। और जाल के किनारे 11 केवीए वोल्टेज खम्भा से अवैध हकिंग कर बिजली तार लगाया था। उसी की चपेट में आने से शिवनारायण की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या धारा 105 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

जशपुरनगर@ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

Share -संवाददाता-जशपुरनगर,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, कांटाबेल विकासखंड मनोरा, जिला जशपुर श्री …

Leave a Reply