अंबिकापुर@इंडिया लिनेस क्लब्स मल्टिपल प्रेसिडेंट की सुमन सिंह ने ली शपथ

Share


अंबिकापुर,28 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। आल इंडिया लिनेस क्लस के मल्टिपल सरगम जिसमे राजस्थान, मध्यप्रदेश और छाीसगढ़ प्रांत समाहित हैं का मल्टिपल शपथ ग्रहण समारोह एवम प्रथम केबिनेट मीटिंग का आयोजन रायपुर के होटल ट्राईटन में सम्पन्न हुआ । मल्टिपल के समस्त प्रांतों से आई हुई लीनेस इसकी साक्षी बनी। प्रेसीडेंट लीनेस सुमन सिंह को आल इंडिया लीनेस क्लस की प्रेसिडेंट चंद्रा अरोरा मुम्बई के मुख्य आतिथ्य में और शपथ अधिकारी अंजना जैन जयपुर के द्वारा बहुत ही गरिमा पूर्ण और अनूठे अंदाज़ में पद की शपथ दिलाई गईं। साथही समस्त माइक्रो केबिनेट पदाधिकारी,डायरेक्टर, को ऑर्डिनेटर, चेयरपर्सन को भी उनके पद और कर्तव्यों कि शपथ दिलाई गईं । मल्टिपल प्रेसिडेंट सुमनसिंह ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि समाजसेवा का कार्य करने का सुअवसर कुछ ही लोगोंको प्राप्त होता हैं उन श्रेष्ठतम लोगोंमें
आप का नाम जुड़ा हुआ है ।आपके द्वारा जोसेवा कार्य किये जायेंगे वे कार्य समाज उपयोगी और समाज हित में होने चाहियें जरूरतमंदोके हित मे होने चाहिये। सेवा कार्य कम हो चलेंगे लेकिन समाज केलिए उपयोगी होने चाहिये इसवर्ष का मल्टिपल स्लोगन छू ले आसमान ओर मल्टिपल प्रोजेक्ट नेचर प्रकृति के अंतर्गत कार्य करने हेतु आपने आव्हान किया । मल्टिपल प्रेसिडेंट सुमन सिंह ने इस वर्ष एक मुट्ठी अनाज हर दिन एक्टिविटी करने के निर्देश समस्त क्लबों को दिए साथ ही प्रतिदिन एक्टिविटी करने वाले क्लब या लीनेस पदाधिकारीयों को कॉन्फ्रेंस में अवॉर्ड से सम्मानित करने का आव्हान किया आपने क्लब एक्सटेंशन ओर मेम्बरशिप ग्रोथ पर भी जोर दीया मल्टिपल प्रेसिडेंट सुमन सिंह इस सर्वोच्च पद पर पहुचने वाली इस अंचल की प्रथम लीनेस है जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ है जो विगत 1986 से क्लब से जुडकर सतत सक्रिय रहते हुये सेवा कार्य कर रही है। कार्यक्रम दीपप्रज्वलन, राष्ट्रध्वज स्थापना, ओर ध्वजवंदना,राष्ट्रगान लिनेस प्रार्थना से प्रारम्भ हुवा । भिलाई क्लब द्वारा बहुत ही सुंदर सर्वधर्मसमभाव नाटक कि प्रस्तुति प्रस्तुत की गईं । कार्यक्रम में
अधिक दूरी,अधिक उपस्थिति, श्रेष्ठ प्रस्तुति, श्रेष्ठ वेष भूषा,बेस्ट चेरपर्सन हेतु सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व मल्टिपल प्रेसीडेन्ट सुनीता फरक्या ने अवार्ड वितरित किये कार्यक्रम में माला पाल, सचिव प्रशासनिक,शबाना नाज सचिव सेवागतिविधि,उषा अरोरा कोषाध्यक्ष,मृदुला रोजिन्दार चिफ एडवायजर,डॉ नीतू सिंह,माला शुक्ला ,लता चौधरी ,निर्मला ध्रूव, सुमिता पांडे,सबलीन बाबरा ,सीमा सिंह, भारती सिंह ,गीता प्रसाद ,मंगला असावा , सरोज गुप्ता,रश्मि अग्रवाल,अंजनासिंह,साधना भंडारी आदि का सक्रिय सहयोग रहा । कार्यक्रम संचालन सोनाली ओस्तवाल ओर नेहा सालोमन ने कियाआभार प्रदर्शन वाइस मल्टिपल प्रेसिडेंट अंजना सिंघल ने किया इस अवसरपर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जयपुर,उदयपुर, जालोर, कोटा ग्वालियर, इंदौर, गुना, खरगोन,जावरा, खंडवा, उज्जैन, अशोकनगर, सतना, मैहर, राजनांदगांव दुर्ग भिलाई रायपुर ,कांकेर, रायगढ़, कोरबा बिलासपुर, अम्बिकापुर, शहडोल ,बेमेतरा आदि शहरोंसे लिनेस बहने उपस्थित हुई ।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@ठेला दुकान में चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। रघुनाथपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ठेला दुकान में हुए चोरी के …

Leave a Reply