अंबिकापुर,28 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नव निर्वाचत महापौर मंजूषा भगत ने शपथ ग्रहण से पूर्व गुरुवार को विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शपथग्रहण से पूर्व नगर निगम कार्यालय को शुद्धिकरण कराएंगे। यह सालों में अशुद्ध हो गया है। इस बयान से जिला कांग्रेस ने निंदा करते हुए मंजूषा भगत को सार्वजनिक माफी मांगने नहीं मांगने पर कांग्रेस पार्षद शपथ ग्रहण सामरोह में हिस्सा नहीं लेंगे।
नगर निगम के महापौर का चुनाव जितने के बाद मंजूषा भगत ने आज विवादित बयान दिया है। नव निर्वाचित महापौर ने कहा कि कुर्सी पर बैठने से पहले नगर निगम में विशेष पूजा पाठ कराएंगी और नगर निगम कार्यालय को शुद्धिकरा कराएंगे। उन्होंने कहा है कि दस साल तक निगम में कांग्रेस की सरकार रही है। इन दस सालों में विकास के कोई कार्य नहीं हुए हैं। वहीं नगर निगम कार्यालय सहित पूरा शहर अशुद्ध हो गया है। अब भाजपा की सरकार आई है। नगर निगम व पूरे शहर को शुद्धिकरण करना जरूरी है। नव निर्वाचित महापौर ने नगर निगम कार्यालय की रंगाई पुताई शुरू करा दी है। पिछले दस सालों तक नगर निगम का महापौर डॉ. अजय तिर्की थे। कुछ दिन पूर्व हुए नगरीय निकाय चुनाव में डॉ. अजय तिर्की को हार का सामाना करना पड़ा और नव निर्वाचित महापौर भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत चुनाव जीतीं हैं। चुनाव जीतने के बाद मंजूषा भगत कुंभ प्रयागराज गईं थीं और वहां से स्नान करने के बाद गंगा जल लेकर आई हैं और उस गंगाजल से नगर निगम कार्यालय को शुद्धिकरण कराएने की बात कहीं हैं। उनके इस बयान से कांग्रेस में आक्रोश है।
अपने बयान पर सार्वजनिक माफी मांगे नव निर्वाचित महापौर
नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत द्वारा दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि अगर मंजूषा भगत अपने बयान पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगेंगी तो कांग्रेस पार्षद शपथ समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। नवनिर्वाचित महापौर ने मीडिया में यह बयान दिया है कि नगर निगम के विगत 10 वर्ष के कार्यकाल में निगम में अशुद्धियां फैल गई है। इन अशुद्धियों को दूर करने के लिये वे कुंभ से लाये गये गंगा जल का छिडकाव निगम में करेंगी। वे यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि वे निगम की पहली हिंदू महापौर हैं। उन्होंने निगम आयुक्त को यह निर्देश दिया है कि पूर्व में महापौर द्वारा उपयोग किये जा रहे कुर्सी, टेबल को हटा कर नये कुर्सी टेबल लगाये जायें नवनिर्वाचित महापौर के इस नफरती बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि किसी भी सदन चाहे वो विधानसभा हो या नगर निगम का निर्माण पक्ष और विपक्ष के साथ होता है। विगत 10 वर्ष से अगर निगम अशुद्ध था तो इस अशुद्धी में भाजपा और स्वयं नवनिर्वाचित माहपौर भी बतौर पार्षद के रुप में मौजूद थी भागीदार थे। जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि जिस किस्म का नफरती एवं छूत-अछूत की भावना वाला बयान नवनिर्वाचित महापौर ने दिया है वो उनके अपरिपम्ता को जाहिरकरता है। विगत 10 वर्ष तक बेहद सौम्य और सज्जन व्यक्तित्व के धनी डॉं अजय तिर्की अम्बिकापुर के माहपौर थे। न केवल महापौर साथ ही चिकित्सक के पेशे में भी वे अपने मानवीय मूल्यों और जनसहयोगी व्यवहार के कारण विख्यात हैं। उनके प्रति नवनिर्वाचित महापौर के द्वारा दिया गया नफरती बयान पीडाजनक है। जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि नवनिर्वाचित महापौर के साथ ही शहर के पूर्व के दोनो महापौर सरगुजा की सम्मानित और प्रगतिशील उरांव जनजाति से हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि वो इस मामले में आगे कानूनी कारवाई पर विचार कर रही है। इसपर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा।
