अंबिकापुर,@अस्मिता सिटी ताइक्वांडो लीग 2 मार्च को गांधी स्टेडियम में

Share


अंबिकापुर,28 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। भारतीय खेल प्राधिकरण और छाीसगढ़ ताइमंडो एसोसिएशन के तत्वावधान एवं छाीसगढ़ सरकार के सहयोग अस्मिता सिटी ताइमंडो लीग का आयोजन किया किया गया है। प्रतियोगिता 2 मार्च को गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में किया जाएगा। अस्मिता सिटी ताइमंडो लीग में विशेष रूप से जूनियर और सीनियर श्रेणियों (बालिकाओं) के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। छाीसगढ़ ताइमंडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए प्रवेश शुल्क माफ किया जाएगा। प्रतिभागियों की इंट्री दो मार्च सुबह 8 बजे तक होगी। अनिल द्विवेदी ने ताइमंडो प्रशिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे समय पर प्रतिभागियों को इंट्री दिलाएं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply