बिलासपुर@ दो बार शपथ के साथ पूजा विधानी ने बिलासपुर महापौर का पदभार संभाला

Share

@ वीआईपी गेट में नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता रहें राजेश सिंह एवं राकेश तिवारी को पुलिस ने रोक दिया…
@ बिलासपुर के समस्त पार्षद ने भी दस दस की संख्या में शपथ ली…
@ मुख्यमंत्री का आगमन नहीं हुआ शपथ ग्रहण केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल एवं अन्य विधायकों ने दिलाई…
-गोविन्द शर्मा भारत –
बिलासपुर,28 फरवरी 2025 (ए)।
बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भारी मतो से विजयी महापौर पूजा पदमजा (पूजा विधानी)एवं सभी वार्डो के पार्षद ने आज मुंगेली नाका ग्राउंड में शपथ ली, शपथ ग्रहण कराने के लिये मुख्यमंत्री स्वयं कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन उनका आगमन केंसिल हो गया उसके बाद केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल एवं अन्य विधायकों ने शपथ दिलाई।
दो बार महापौर की शपथ ली पूजा विधानी ने…
पूजा विधानी को महापौर की शपथ बिलासपुर कलेक्टर अविनीश शरण ने दिलाई शपथ दिलाते समय पूजा विधानी से शपथ पत्र में लिखें शब्दों को गलत पढ़ लिया था इस लिये उन्होने संविधान का सम्मान रखते हुए गलती सुधारते हुए दुबारा शपथ विधि पूर्वक ली उसके पश्चात रजिस्टर में अपने दसतख्त किया।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने नगर निगम में पूर्व प्रतिपक्ष के नेता रहें राजेश सिंहएवं राकेश तिवारी भाजपा नेता को व्हीआईपी गेट में अंदर जाने से पुलिस ने रोक दिया परिचय देने के बाद भी पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया थोड़ा बहस होने के बाद नेतागण सामान्य गेट से कार्यक्रम में शामिल होने दाखिल हुए।


Share

Check Also

जशपुरनगर@सेवानिवृत्ति पर प्रधान पाठक को सम्मानित कर प्रदान किया गया पेंशन अदायगी आदेश

Share जशपुरनगर,28 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कांसाबेल के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को अपने …

Leave a Reply