@ निर्वस्त्र कर एक दूसरे की जमकर की पिटाई…
@ तमाशबीन बन देखते रहे लोग…
राजगढ़,28 फरवरी 2025 (ए)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बीच सड़क किन्नरों के बीच जमकर विवाद हुआ। बहस बाजी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इतना ही नहीं सड़क पर कपड़े उतारकर पिटाई करते हुए थाने तक पहुंचे। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।
मामला जिले के सुठालिया में शुक्रवार को हाट बाजार का है। जहां लटेरी क्षेत्र के किन्नर और ब्यावरा क्षेत्र के किन्नर में विवाद हो गया। जिसमें स्थानीय किन्नरों ने सिरोंज से आए किन्नरों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं कपड़े तक फाड़ दिए। फिर लात घूसों से जमकर मारपीट की।बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी ब्यावरा में किन्नरों के बीच विवाद हो चुका है। वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।