नई दिल्ली@ सुप्रीमकोर्ट के जज ने किया हंगामा

Share

सारी फाइलें फेंक देंगे…वकीलों पर अचानक क्यों भड़क गए सुप्रीम कोर्ट के जज…
नई दिल्ली,28 फरवरी 2025 (ए)।
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस अभय एस ओका वकीलों पर बुरी तरह से भड़क गए। अदालत में सुनवाई के दौरान एक ही समय में कई वकीलों द्वारा दलीलें पेश किए जाने से जस्टिस नाराज हो गए। इससे पहले उन्होंने वकीलों को शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद भी स्थिति नहीं बदली। इसके बाद जस्टिस ने अपने गुस्से का इजहार किया। जस्टिस अभय एस ओका ने कहा कि ऐसा नियम बनाया जाना चाहिए कि यदि वकील एक ही समय में दलीलें पेश करते रहें,तो हम फाइलें फेंक देंगे।
रोज-रोज इस तरह की अनुशासनहीनता
जस्टिस ओका ने कहा कि हम हर रोज इस अनुशासनहीनता को देखते हैं… और जब हम वकीलों से पूछते हैं कि वे किसके लिए पेश हो रहे हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता। इस पर एक वरिष्ठ वकील ने अदालत को बताया कि इस मामले में कई ऐसे लोग हैं जो इस मामले को अदालत से बाहर करवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह बिलकुल सच है। यह उनकी रणनीति का हिस्सा है कि वे इसे खत्म करवा दें। उन्होंने कहा कि जिनके मामले सुनवाई के लिए लिस्टेड हैं, वे अदालत में अपनी दलील नहीं रख पाते हैं। घुसपैठिए तस्वीर में आ जाते हैं।
मैं हाई कोर्ट में भी रह चुका हूं…
वहीं, एक अन्य वकील ने कहा कि इस तरह से घुसपैठिए सफल हो रहे हैं। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस एस ओका ने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक और बॉम्बे हाई कोर्ट में भी रह चुका हूं, लेकिन वहां इस तरह कभी देखने को नहीं मिला।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ चार देश भूकंप से थर्राए

Share नेपाल-तिब्बत,भारत और पाकिस्तान हिले…नई दिल्ली,28 फरवरी 2025 (ए)। भारत समेत चार देशों में एक …

Leave a Reply