‘‘सूरजपुर@बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Share


सूरजपुर,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर सूरजपुर के दिशा-निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 24 फरवरी से 08 मार्च तक जिले में ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’’ योजना के क्रियान्वयन अंतर्गत लिंग आधारित भू्रण हत्या को रोकने बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान के संबंध में जिला स्तर, सेक्टर स्तर, परियोजना स्तर एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में योजना के उद्देश्यों के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। योजना अंतर्गत स्थानीय प्रशासन, विद्यालयों, विभिन्न महिला एव सामुदायिक समूहों सहित सभी संबंधित हितधारकों को सम्मिलित करने हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। ग्लोबल पçलक स्कुल सूरजपुर में छात्र-छात्राओं को महिलाओं को शसक्त बनाये जाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, बाल अपराध, भु्रण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध, दहेज प्रथा, बालिकाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध के साथ-साथ मासिक धर्म स्वच्छता आदि महिलाओं से जुड़े विषयों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को नशे से दूर रहने, मोबाईल से दूरी बनाये रखने के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, लैंगिक समानता पर निबंघ एवं चित्रकला प्रतियोगिता आदि आयोजित की गईं। इस अवसर पर महिला संरक्षण अधिकारी, सखी वन स्टाप सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply