रायपुर@एनआईटी का 15वां दीक्षांत समारोह आज

Share

पहली बार दी जाएगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि,
मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे ईसरो के पूर्व अध्यक्ष
रायपुर,27 फरवरी 2025 (ए)।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर का 15वां दीक्षांत समारोह कल, 28 फरवरी 2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। इस बार समारोह में पहली बार डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय योगदान देने वाले इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्रीधर पनिक्कर सोमनाथ को यह सम्मान दिया जाएगा वे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, किर्लोस्कर ब्रदर्स के अध्यक्ष संजय किर्लोस्कर भी समारोह में शामिल होंगे। इस दीक्षांत समारोह में कुल 1319 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसमें बी.टेक और बी.आर्क कार्यक्रमों के 1055 छात्र, एम.टेक और एमसीए के 229 छात्र, और 35 पीएचडी धारक शामिल हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।बी.आर्क और बी.टेक के 13 टॉपर्स को गोल्ड मेडल और 12 को सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। वहीं, एमसीए, एमएससी और एम.टेक के 14 टॉपर्स को गोल्ड और 14 को सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा। यह समारोह एनआईटी रायपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि पहली बार मानद डॉक्टरेट उपाधि दी जा रही है। डॉ. सोमनाथ, जिन्होंने चंद्रयान-3 जैसे मिशनों में अहम भूमिका निभाई, और संजय किर्लोस्कर की मौजूदगी इस आयोजन को और खास बनाएगी। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए उनकी मेहनत का सम्मान और भविष्य की प्रेरणा का प्रतीक होगा।


Share

Check Also

रायपुर@ तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,5 लोगों की हुई मौत

Share रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क …

Leave a Reply