अम्बिकापुर@मुकेश तिवारी रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड जेडआरयूसीसी सदस्य के रूप में पुनः नियुक्त

Share


सार्वजनिक रेल सेवा के प्रति समर्पण और रेल सुविधा विस्तार में निरंतर योगदान का परिणाम
अम्बिकापुर,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी को रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड जेडआरयूसीसी सदस्य के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है। उनका नामांकन विशेष हितों कोटि के अंतर्गत आगामी 2 वर्ष की अवधि के लिए सदस्य के रूप में रेलवे मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है जो सार्वजनिक रेल सेवा के प्रति उनके समर्पण और रेल सुविधा विस्तार में उनके निरंतर योगदान को दर्शाता है।क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति, उच्च स्तर की एक ऐसी समिति है जो रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनजर,सेवाओं में सुधार के लिए रेल मंत्रालय को परामर्श देती है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने रेलवे बोर्ड के अनुमोदन उपरांत, बीसवीं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति जेडआरयूसीसी के सदस्यों की नियुक्ति आदेश जारी किया है, जिसमें सरगुजा संभाग से भाजपा नेता मुकेश तिवारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।श्री तिवारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों की समस्याओं को रेल प्रशासन के समक्ष रखेंगे और बेहतर सुविधा उपलध कराने के लिए सुझाव देंगे।रेल सुविधा विस्तार, समस्याओं और मांगों को लेकर निरंतर सक्रिय रहे मुकेश तिवारी अंबिकापुर- रेणुकूट और अंबिकापुर- कोरबा रेल लाइन को लेकर लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता मुकेश तिवारी का सार्वजनिक सेवा का मजबूत रिकॉर्ड रहा है। वे नीतिगत बदलाव, सामाजिक न्याय और लोक कल्याण की वकालत करते रहे हैं।नियुक्ति संबंधी आदेश जारी होने के बाद जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश तिवारी ने शीर्ष नेतृत्व,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद चिंतामणि महाराज का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जेडआरयूसीसी के पिछले दो सालों के अनुभव के आधार पर वह इस दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए, क्षेत्रीय विकासऔर रेलवे से जुड़ी हर समस्या व सुझावों को उचित स्तर पर अपने माध्यम से रखेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन, भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण क्षेत्र है और सरगुजा इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान है। रेलवे से संबंधित समस्याओं के समयबद्ध समाधान का भरसक प्रयास किया जाएगा। कोरबा अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण के साथ,अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफार्म के लिए राशि स्वीकृति और जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति विशेष रूप से क्षेत्रीय मुद्दों, यात्री कल्याण और राजनीतिक पहलू पर ध्यान केंद्रित करता है जो भारतीय रेल के विकास को बढ़ावा देता है।
मुकेश तिवारी को पुनः सदस्य नियुक्त किए जाने पर रेलवे विभाग के कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न जिलों के भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व्यापारिक संस्थानों सहित नगर वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी है।


Share

Check Also

कोरबा,@चोरी कर घर मे आग लगाने वाला गिरफ्तार

Share कोरबा,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार चोरी व नकबजनी …

Leave a Reply