अंबिकापुर,@अपने मौसेरे भाई के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकालकर धोखधड़ी,आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। अपने मौसेरे भाई के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक से लोन निकालने व लोन की राशि न पटाने के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सत्यनारायण चौहान अमदला थाना लखनपुर का रहने वाला है। इसका मैसेरा भाई परमात्मा कुमार है जो गांव में ही किराना का दुकान चलाता है। सत्यनारायण को 30 हजार रुपए की आवश्यकता थी। वह अपने मौसेरे भाई को किसी बैंक से लोन दिलाने के लिए बोला था। परमात्मा ने अपने मौसेरे भाई सत्यनाराण का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लेकर भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक शाखा लखनपुर जाकर बैंक कर्मचारी से लोन के लिए बात किया। बैंक कर्मचारी द्वारा ऑन लाईन लोन फार्म भरकर खाता खोलने की जानकारी दी एवं 1 लाख रुपये लोन पास होने की बात बताया। उस दौरान सत्यनारायण का मोबाइल बंद था। इस लिए खाते को अपने मौसेरे भाई का मोबाइल नंबर लिंक करा दिया। इसके बाद परमात्मा ने अपने मौसेरे भाई सत्यनारायण को बताया कि तुम्हारा सिविल खराब होने के कारण लोन स्वीकृत नहीं हो सका। तीन चार माह बाद लोन का किश्त नहीं पटाए जाने पर बैंक के कर्मचारियों ने सत्यनारायण के घर पहुंचकर जानकारी दी। तब उसे शक हुआ कि मेरा मौसेरा भाई परमात्मा ने फर्जीवाड़ा किया है। वह अपने मौसेरे भाई से पूछा तो वह उसके नाम से 1 लाख रुपए लोन निकालने व राशि अपने निजी कार्य में खर्च करने और किश्त न पटाने की बात बताई। इसके बाद भी वह बैंक को लोन का किश्त नहीं पटा रहा था और न ही पैसा वापस कर रहा था। सत्यनारायण ने मामले की रिपोर्ट 26 फरवारी को लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी परमात्मा पिता शिवचरण उम्र 24 वर्ष निवासी अमदला थाना लखनपुर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा, निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक पन्ना लाल, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, चित्रसेन प्रधान सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा,@चोरी कर घर मे आग लगाने वाला गिरफ्तार

Share कोरबा,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार चोरी व नकबजनी …

Leave a Reply