अंबिकापुर,@हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटे जेवरात समेत रुपए

Share


अंबिकापुर, 27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर के नवापारा निवासी किराना कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर बुधवार की देर रात हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने 30 लाख रुपए की लूट की। वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने सभी को एक कमरे में बंद किया और फरार हो गए। किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश कैद हो गए। सूचना मिलते ही रात में सीतापुर पुलिस पहुंची और डॉग स्मयड की मदद से लुटेरों का सुराग लगाने में जुट गई है। सीतापुर के नवापारा निवासी राधेश्याम गुप्ता रिटायर्ड डिप्टी रेंजर हैं। उनका बेटा अजय गुप्ता किराना व्यवसायी है। बुधवार की रात राधेश्याम गुप्ता, उनकी पत्नी, उनके दोनों बेटे, बहू व पोते अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। रात करीब 1.30 बजे छत का गेट तोडकर कट्टे व तलवार से लैस 3 नकाबपोश घर में घुसे। इसके बाद उन्होंने सभी के कमरे का दरवाजा खटखटाकर खुलवाया। दरवाजा खोलते ही नकाबपोशों ने हथियारों के बल पर सभी को बंधक बना लिया। शोर मचाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिर सभी को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और उनके फोन छीन लिए।पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद नकाबपोशों ने पूरा घर खंगाल डाला। उन्होंने आलमारी में रखे ढाई लाख रुपए व सोने-चांदी के ज्वेलरी लूट लिए। इसके बाद महिलाओं के पहने जेवर भी उतरवा लिए और कमरे में सभी को बंद कर फरार हो गए। इधर लुटेरे किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। नकाबपोश लुटेरों ने घर से बाहर निकलते ही परिवार से लूटे गए मोबाइल बाहर फेंक दिए थे। इधर राधेश्याम गुप्ता के पोते का दरवाजा बाहर से लॉक नहीं होता था। ऐसे में उसे लुटेरो ने खुला ही छोड़ दिया था। लुटेरों के जाने के बाद सबसे पहले पोता बाहर निकला और सभी के कमरों का दरवाजा खोला। इसके बाद बाहर निकलकर परिजनों ने राधेश्याम गुप्ता के भाई को सूचना दी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। रात करीब 3 बजे लूट की सूचना सीतापुर पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो लुटेरे उसमें नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की खोजबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों का सुराग लगाने डॉग स्मयड की भी मदद ली जा रही है। लूट की ज्वेलरी व कैश के संबंध में भी मिलान किया जा रहा है। आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है।


Share

Check Also

कोरबा,@चोरी कर घर मे आग लगाने वाला गिरफ्तार

Share कोरबा,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार चोरी व नकबजनी …

Leave a Reply