बिलासपुर@गलत नीयत से स्पर्श करने वाले प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक निलंबित

Share


बिलासपुर,26 फरवरी 2025 (ए)।
पॉक्सो के मामले में कठोर करवाई होने के बावजूद शिक्षक के पेशे से जुड़े कथित ‘गुरुजनों’ की हरकतें कम नहीं हो रही हैं। छत्तीसगढ़ में आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। बिलासपुर जिले में फिर एक बार ऐसे ही दो मामले सामनेआये हैं। यहां शिक्षा विभाग ने बैड टच के दोषी दो प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले के तखतपुर के खुडियाडीह स्थित स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक अशोक कुमार कुरें और बिल्हा के मंगला, पासीद स्कूल के प्रधान पाठक रामकिशोर निर्मलकर पर छात्राओं ने बैड टच का आरोप लगाया था। एक मामले की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा द्वारा की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने रामकिशोर निर्मलकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी तरह विकासखंड तखतपुर के शासकीय प्राथमिक शाला खुडç¸याडीह के सहायक शिक्षक अशोक कुमार कुर्रे पर भी कक्षा 5वीं की छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा था। मामले की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तखतपुर ने की, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अशोक कुमार कुर्रे को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply