रायपुर@ मेयर मीनल चौबे समेत 70 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण आज

Share

सज-संवर रहा है भव्य मंच
रायपुर,26 फरवरी 2025 (ए)
। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 फरवरी को नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इनडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे होने वाले इस समारोह में महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्डों के पार्षद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी
समारोह में मौजूद रहेंगे।नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सहित भाजपा संगठन के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। महापौर मीनल चौबे शपथ ग्रहण के बाद महापौर परिषद का गठन करेंगी। वहीं समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 15 वर्ष बार नगर निगम में भाजपा की सरकार आई है, जिसे लेकर शहरी जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को भव्य और यादगार बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। समारोह को लेकर शहरभर में बैनर पोस्टर सज चुके हैं। साथ ही समारोह स्थल के चारों तरफ भी बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई हैं।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर @क्या रिटर्निंग ऑफिसर की गलती किसी प्रत्याशी की हार वजह बनी?

Share प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित करने में रिटर्निग ऑफिसर की गलती आई सामने रिटर्निंग …

Leave a Reply