नई दिल्ली@सबका नाम सुसाइडनोट में लिखकर जाऊंगी

Share

साध्वी हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या की दी धमकी
नई दिल्ली,26 फरवरी 2025 (ए)।
महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया ने सुसाइड की धमकी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर कहा है कि कुछ धर्म विरोधी लोग ्रढ्ढ से मेरे वीडियो एडिट कर बदनाम कर रहे हैं। इस फेक वीडियो से मेरी बदनामी हो रही है। जो लोग ये वीडियो वायरल कर रहे है उनके नाम मेरे पास आ गए हैं।
कहा- सुसाइड नोट में नाम लिखकर जाऊंगी
हर्षा ने कहा मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है। उस हद तक मैं लडूंगी। मैं सामना करूंगी, लेकिन जिस दिन मैं टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दूंगी। साध्वी हर्षा ने वीडियो में कहा कि अगर मैंने आत्महत्या कर ली तो उन सबका नाम सुसाइड नोट में नाम लिखकर जाऊंगी। बताऊंगी किसने मेरे साथ क्या किया है? हर्षा ने इंस्टाग्राम पर 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो शेयर किया। कहा मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग रात-दिन मुझे आगे बढऩे से रोक रहे हैं। मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं। हर्षा ने कहा पहले मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरी ही पहचान के लोगों ने ऐसा कराया। वीडियो में दिखाया कि ये क्या थी, अब कैसे साध्वी हो सकती है। मैं बता दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं। मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply