अंबिकापुर,@चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,26 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरबार में सूने मकान का ताला तोडकर चोरों ने नगदी समेत साढ़े तीन लाख के जेवरात पार कर दिए थे। मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दीपक गुप्ता कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरबार गड़ाघाट का रहने वाला है। घटना के समय इसका पूरा परिवार बिहार गया हुआ था। घर में केवल दिपक व उसके पिता थे। घटना दिवस 17 फरवरी की रात को दीपक उसके पिता पुलिस लाइन स्थित अपने भाई के घर खाना खाने गए थे। खाना खाकर वापस करीब 8.45 बजे पहुंचा तो देखा की घर का लाइट जल रहा है और बाउंड्री फांदकर एक-एक कर दो लडके भाग गए। इस दौरान दीपक ने उनका पीछा भी किया पर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए थे। घर आकर सामान का मिलान किया तो चोरों ने अलमारी का लॉक तोडकर 70 हजार रुपए नकदी समेत साढ़े तीन लाख रुपए का जेवरात पार कर दिए थे। दीपक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञाता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की रेयाज अंसारी उर्फ छोटू एवं एक अन्य नाबालिग वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने इनके कजे से 21 हजार 500 रुपए नकद, रेडो कम्पनी का घड़ी, 2 नग सोने का अंगूठी, आर्टिफिशल लॉकेट 1 नग, 4 नग चांदी का बिछिया बरामद की है। मामले में पुलिस ने आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर @क्या रिटर्निंग ऑफिसर की गलती किसी प्रत्याशी की हार वजह बनी?

Share प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित करने में रिटर्निग ऑफिसर की गलती आई सामने रिटर्निंग …

Leave a Reply