अंबिकापुर,@महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

Share


अंबिकापुर,26 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित जिले भर में सुबह से ही भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था। बुधवार की सुबह से ही श्रद्घालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया था जो देर शाम तक चलता रहा। शहर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में श्रद्घालुओं ने जल,दुग्ध, शहद, घी, बेलपत्र,पुष्प से अभिषेक कर भक्तिभाव से भोलेनाथ की पूजा की। शहर के शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर मेले जैसा माहौल था, यहां सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। कतार में लगकर भोलेनाथ का पूजा अर्चना की। शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव-गौरी मंदिर, स्टेडियम कांप्लेक्स से लगे निगम के शिव शक्ति मंदिर, शिव मंदिर बौरीपारा, नवापारा के महाकालेश्वर मंदिर, नामनाकला पावर हाउस शिव मंदिर, मायापुर, चांदनी चौक, गांधीनगर, फुंदुरडिहारी, जोड़ा पीपल, दर्रीपारा, केदारपुर सहित शहर के अधिकांश मोहल्लों में छोटे-बड़े शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी।
भगवान भोले की
धूमधाम से निकली बारात

45 साल पुरानी परंपरा महाशिवरात्रि के मौके पर फिर से दोहराई गई जब प्रतापपुर रोड सहेली गली स्थित भगवान शिव की धूमधाम से बारात निकली। प्राचीन वाद्ययंत्रों के साथ अलग-अलग टोली बारात में नाचते-झूमते निकली। शाम को पुलिस लाइन स्थित गौरीमंदिर में भगवान शिव एवं पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। महाशिवरात्रि पर शहर में यह आयोजन अपने आप में अनोखा होता है। शिवशंकर कीर्तन मंडली ने 45 साल पहले यह आयोजन शुरू किया और तब से इस दिन बाजे-गाजे के साथ शिव की बारात निकलती है। बुधवार को भगवान शिव की बारात निकली। वहां मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाया। बाराती नाचते-झूमते शामिल हुए। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। शाम को बारात पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर पहुंची, जहां रात में विवाह संपन्न हुआ। गुरुवार को सहेली गली केदारपुर स्थित भगवान शिव मंदिर प्रांगण में आशीर्वाद समारोह के रूप में महा आरती पश्चात शाम 7 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया है। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मण्डली के अध्यक्ष भालानाथ विश्वकर्मा, संजय कुमार मिश्रा, विनोद वर्मा, प्रमोद मिश्रा, संजू चौबे, राजगीर, हरगोविन्द, काशी, राजेन्द्र दुबे, रविन्द्र दुबे, बृजमोहन, पं. मुकेश तिवारी, मृत्युंजय, सिद्धार्थ, राहुल, अविनाश, बंटी व अन्य सदस्य एवं मोहल्लेवासी शामिल रहे।
जगह-जगह किया
गया स्वागत

महाशिवरात्रि के मौके पर प्रतापपुर रोड सहेली गली स्थित भगवान शिव की धूमधाम से बारात निकाली गई। इस दौरान काफी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे शामिल हुए। महिलाएं नाचते-गाते हुए शहर के विभिन्न सडकों से होते हुए पुलिस लाइन स्थित गौरीमंदिर पहुंचीं। भगवान शिव की प्रतिमा को रथ पर सवार किया गया था। इस दौरान शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
पूरे दिन चलता रहा भंडारा का कार्यक्रम
महाशिवरात्रि को लेकर पूजा समितियों व मंदिर समितियों द्वारा पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। सभी स्थानों पर मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी सदस्यों ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शिवालयों में भजन-कीर्तन तथा भोलेनाथ की भक्ति गीतों से माहौल उत्सवपूर्ण बना था। वहीं शंकरघाट में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। वहीं शहर के गांधी चौक, नमनाकला शंकर मंदिर समिति द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया था।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर @क्या रिटर्निंग ऑफिसर की गलती किसी प्रत्याशी की हार वजह बनी?

Share प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित करने में रिटर्निग ऑफिसर की गलती आई सामने रिटर्निंग …

Leave a Reply