पेंड्रा,@पेंड्रा में बोर्ड एग्जाम से पहले एक बड़ी लापरवाही

Share

पेंड्रा,25 फरवरी 2025 (ए)। पेंड्रा में बोर्ड एग्जाम से पहले एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. पेंड्रा के स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बोर्ड परीक्षा के समन्वय केंद्र से प्रभारी और प्राचार्य एल पी डाहिरे द्वारा 2025 की जगह 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दी गईं। इस गलती के कारण लगभग डेढ़ हजार उत्तर पुस्तिकाएं गलत वितरित हो गईं। अब इन्हें वापस मंगाया जा रहा है और उनकी जगह 2025 की उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही हैं। इस लापरवाही के कारण कई स्कूलों और परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में एल.पी. डाहिरे ने बताया कि 2024 के लिए प्रैक्टिकल के लिए आई हुई उत्तर पुस्तिकाएं बांट दी गई थी जिसे मिलान के बाद वापस मंगाई गई है। अगले सप्ताह से दसवीं और बारहवीं बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं, और इस गलती के कारण प्रभारंी ने 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वापस मंगाने के आदेश दिए हैं। कुछ केंद्रों से ये पुस्तिकाएं वापस आनी भी शुरू हो गई हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply