सूरजपुर@महाकुंभ पर्व के अवसर पर जिला जेल के कैदियों के लिए महाकुंभ स्नान का किया गया आयोजन

Share

सूरजपुर,25 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। जिला जेल में प्रयागराज में जारी महाकुंभ पर्व के अवसर पर आज कैदियों के लिए महाकुंभ सामूहिक पवित्र स्नान का आयोजन किया गया। कैदियों के सामूहिक पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज के संगम घाट से पवित्र गंगाजल लाया गया एवं जेल के प्रांगण में इसके लिए खास इंतजाम किया गया था जिसमें जिला जेल सूरजपुर में परिरुद्ध 347 कैदियों ने पवित्र स्नान में भाग लिया, जिससे कैदियों में महाकुंभ स्नान की श्रद्धा एवं उत्साह देखने को मिला। जेल में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से स्नान कर कैदियों को खुशी मिली एवं कैदियों के द्वारा इस आयोजन के लिए जेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@विधानसभा में 20 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

Share बिजली कटौती और जहरीली शराबकांड पर विपक्ष ने किया जमकर हंगामारायपुर, 25 फरवरी 2025 …

Leave a Reply