नई दिल्ली@शराब घोटाले को लेकर कैग रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Share


दिल्ली सरकार को हुआ 2002 करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली,25 फरवरी 2025 (ए)।
दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट को पेश कर दिया गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर कैग रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में कुल 14 रिपोर्ट के बारे में जिक्र है, मंगलवार को शराब नीति में हुए घोटाले की रिपोर्ट पेश की गई है।रिपोर्ट में बताया गया है कि आप सरकार के दौरान लाई गई नई शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपए का नुकसान
हुआ है। हंगामा के बाद आप के सभी विधायक सदन से बाहर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिपोर्ट के पेश होने से पहले आप के विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया था।हंगामे के कारण विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप के विधायकों को एक-एक कर बाहर करना शुरू कर दिया। स्पीकर ने आतिशी और गोपाल राय समेत आप के 12 विधायकों को सदन से आज दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया था, इसके बाद आप के बाकी विधायक भी खुद ही बाहर चले गए और सदन के बाहर जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ यमुना की सफाई पर सरकार कर रही राजनीति

Share @ अब तो सरकार बदल गई…@ सुप्रीम कोर्ट ने यमुना की सफाई पर क्या-क्या …

Leave a Reply