बलरामपुर,@बलरामपुर जिला सहकारी केंद्रीय मार्य0 बैंकमें अव्यवस्था से ग्राहक तथा किसान परेशान है

Share

बलरामपुर,25 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिला सहकारी केंद्रीय मार्य0 बैंक में अव्यवस्था से किसान सहित ग्राहक परेशान है,एक कोठरीनुमा रूम में बैंक का संचालन किया जा रहा है,बैंक आने वाले ग्राहकों के बैठक व्यवस्था के तो दूर की बात,तपती धूप में भी छाया का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।
आपको बता दे कि बलरामपुर जिला मुख्यालय में,जिला कलेक्टर के नाक के नीचे,जिले का जिला सहकारी केंद्रीय मार्य0 बैंक संचालित हैं,जिसकी अव्यवस्था के संबंध में जिला प्रशासन को सुध लेने की फुरसत नहीं है,दिन-दिन भर किसान लाइन में लगाकर तपती धूप में अपने बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं,जिनको धूप से बचने को छाया का इंतजाम नहीं है,पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है,बैठने का कोई जगह नहीं है।
बैंक के अंदर परेशान ग्राहक/किसान
अब देखने वाली बात यह है कि,क्या खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन व्यवस्था दुरुस्त करा पाते हैं कि नहीं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply