अंबिकापुर,@व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संचालित योजनाओं से जुडकर स्वरोजगार से जुड़ें

Share

अंबिकापुर,25 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अम्बिकापुर में उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएफई), स्टार्ट अप, स्टैण्ड अप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 की विस्तृत जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा आईटीआई कॉलेज के छात्र,छात्राओं एवं प्रशिक्षकों दी गई। इस दौरान सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, उप संचालक रोजगार द्वारा उद्यमिता जागरुकता शिविर की महाा पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक स्वरोजगार स्थापना एवं मूल्य संवर्धन पर प्रकाश डाला। आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य चंदेश्वर पैकरा द्वारा विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभान्वित होकर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु कहा गया। इस दौरान विवेक गुप्ता, उप संचालक ग्रामोद्योग, पवन ओझा, प्रबंधक, सूर्योदय साहू, सहायक प्रबंधक एवं देवेन्द्र कुमार गुप्ता, सहायक प्रबंधक शामिल रहे।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर @क्या रिटर्निंग ऑफिसर की गलती किसी प्रत्याशी की हार वजह बनी?

Share प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित करने में रिटर्निग ऑफिसर की गलती आई सामने रिटर्निंग …

Leave a Reply