रायपुर@ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण ट्रिपल इंजन की सरकार राज्य में तेज गतिसे विकास कार्य करेगीःराज्यपाल रमेन डेका

Share

रायपुर,24 फरवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है, जहां राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले 25 वर्षों में विकास के नए मील के पत्थर स्थापित किए हैं। इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित हुई।
ट्रिपल इंजन सरकार से तेजी से होगा विकास
राज्यपाल डेका ने कहा कि सरकार ने अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है। नगरीय निकायों में नई निर्वाचित संस्थाओं का गठन हो चुका है, और ट्रिपल इंजन सरकार राज्य में तेज गति से विकास कार्य करेगी।
बस्तर में नक्सलवाद का अंत निकट- राज्यपाल
अपने संबोधन में राज्यपाल ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हैं, वहीं प्रदेश के जनजातीय संग्राहकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
सरकार पूरा करेगी अटल जी के संकल्प :सीएम विष्णुदेव साय
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछला बजट समावेशी था, जिससे मोदी गारंटी को साकार किया गया। इस वर्ष का बजट भी कल्याणकारी और समावेशी होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के सभी संकल्पों को पूरा करने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि अगला विधानसभा सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा। सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया, खेतिहर मजदूरों के साथ न्याय,अभिभाषण राज्यपाल रमेन डेका ने की विष्णुदेव साय सरकार के कामकाज की तारीफ छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ हुई। अभिभाषण में राज्यपाल ने विष्णुदेव साय सरकार के काम-काज की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है, खेतिहर मजदूरों के साथ न्याय हुआ है, किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है।
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य और विधानसभा की रजत जयंती वर्ष है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है। किसानों को फसल का उचित दाम दिया जा रहा है और राज्य में खेती को बढ़ावा मिल रहा है। जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन पर काम हो रहा है। प्रदेश में 69 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। राज्यपाल ने कहा, महतारी वंदन योजना से महिलाओं में समृद्धि आई है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू किए जाने की सराहना
राज्यपाल रमेन डेका ने अपने अभिभाषण में प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू किए जाने की सराहना की है। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित करते हुएराज्यपाल ने कहा कि नई पीढ़ी को रोजगार के नए अवसरों के लिए तैयार करने और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने मेरी सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू किया है।
18 स्थानीय भाषाओं में बच्चों को शिक्षा
राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार 18 स्थानीय भाषाओं में बच्चों को शिक्षा दे रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा पहली से कक्षा दसवी तक की हिन्दी माध्यम की पाठ्य पुस्तकों को क्यूआर कोड युक्त किताबों में परिवर्तित किया गया है। कक्षा पहली एवं दूसरी के लिए द्वि-भाषी पाठ्य पुस्तकें निकाली गई है।
राज्यपाल ने कहा, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के संचालन के लिए शैक्षणिक कैलेण्डर का निर्माण किया गया है। 5 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए संचालित 9438 बालवाçड़यों में गतिविधि पुस्तिका, अभ्यास पुस्तिका के साथ दैनिक शिक्षण योजना तैयार की गई है। खेल-खेल में बच्चों को सिखाने में 30 हजार 522 विद्यालयों में टॉय किट का वितरण किया गया है।
राज्य सरकार ने पेश किया 19 हजार करोड़ से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट
24 साल का रिकॉर्ड टूटा…

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज विधानसभा में 19,762 करोड़ रुपये से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। यह पिछले 24 वर्षों में पेश किया गया सबसे बड़ा अनुपूरक बजट है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को सदन में रखा, जिस पर चर्चा और मंगलवार को मतदान होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, मजदूरों और आम जनता के हित में कई योजनाओं को धन आवंटित किया है। यह बजट पिछले 24 वर्षों में पेश किया गया सबसे बड़ा अनुपूरक बजट है। इससे पहले इतना बड़ा अनुपूरक बजट कभी नहीं पेश किया गया था। यह बजट राज्य सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
3 मार्च को डबल गारंटी वाला बजट !
व्यापारियों ने सरकार को 12 बिंदुओं पर सौंपा सुझाव,वित्त मंत्री ने कही दी ये बात
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आगामी 3 मार्च को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। इस बजट को तैयार करने के लिए हर वर्ग के लोगों से सुझाव मांगे गए थे, जिससे यह राज्य के सर्वांगीण विकास में सहायक हो। बजट को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी सुझाव मांगे गए थे। वित्त मंत्री ने व्यापारी वर्ग की योजनाओं और विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने सरकार को 12 बिंदुओं पर आधारित सुझाव सौंपे हैं। अमर परवानी ने बताया की सुझाव में मुख्यतः स्थानीय बाजारों को मजबूत करने और सुविधाओं का विस्तार, नवा रायपुर में होलसेल कॉरिडोर विकसित करने की मांग, रायपुर में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के कार्यों में तेजी, व्यापार और उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियों को लागू करने की सिफारिश, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रख्र सुधार पर जोर देने को लेकर सुझाव दिए है।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के अनुसार, उनकी प्राथमिकता राज्य के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित बजट पेश करना है। उन्होंने कहा कि जैसे राज्य की उद्योग नीतियों में व्यवसायियों के सुझावों को लागू किया गया, उसी तरह बजट में भी व्यापारी वर्ग के सुझावों को शामिल किया जाएगा।
राज्यपाल का अभिभाषण कॉपी-पेस्ट : भूपेश बघेल


राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अभिभाषण में नया कुछ नहीं है, वही सारी पुरानी बातें हैं. हमारी सरकार में संचालित योजनाओं का उल्लेख राज्यपाल के अभिभाषण में देखने को मिला. 18 लाख आवास देने का फैसला पहली कैबिनेट में किया था, आंकड़े बताना चाहिए. कितने लोगों को आवास की चाबी दी है बताएं. साल भर में सरकार कोई काम नहीं कर पाई, केवल पुराने आंकड़े को कॉपी-पेस्ट कर,राज्यपाल का अभिभाषण कराया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने ट्रेन बंद हो चुके हैं कि लोग आंकड़े भूल गए हैं. वहीं बीजेपी की पंचायत चुनाव में अधिक सीटों में जीत के दावे पर कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है. जिला पंचायत में हेरा-फेरी किए हैं, बहुत गंभीर मामला है. प्रशासनिक दबाव के चलते जीते हुए को हारा घोषित कर रहे हैं.
भूपेश बघेल के बयान पर राजेश मूणत ने किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि एक साल के अंदर सरकार ने जो प्रमुख बातें थी, उसे किया है. चाहे वह गरीब परिवार को 18 लाख आवास देने की बात हो. गरीब परिवार के अधिकारों को कांग्रेस सरकार ने छीना था. हमारी सरकार ने शपथ लेते ही 18 लाख परिवार को उनके मकान का हक दिया. वहीं प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए और आवास आवंटित किया. महतारी वंदन योजना का फायदा महिलाओं को मिल रहा. उनके खाते में ?1000 जा रहा हैं.भाजपा विधायक ने कहा कि शायद यह सब कांग्रेस नेताओं को अच्छा नहीं लग रहा है, इसलिए उस सरकार के पूर्व मंत्री कहते हैं, मैं तो अनपढ़ था, पढ़ा-लिखा नहीं था, अधिकारी आते थे, साइन कराते थे, मैं कर देता था. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पूर्व मंत्री की समीक्षा करना चाहिए. कांग्रेस का ना कोई विजन, ना कोई सोच, न कोई परिकल्पना थी. खाली एक काम था छत्तीसगढ़ के जनता को लूटने कामूणत ने कहा कि पंचायती राज की व्यवस्था सुनिश्चित हुई है. सारे क्षेत्र में डेवलपमेंट के काम चालू हुए हैं. सालों से अधूरे पड़े कार्य पूरे हो रहे हैं. बस्तर क्षेत्र में खेल का इतना बड़ा आयोजन करना, राष्ट्र की मुख्य धारा से उस वर्ग को जोडऩा, जो वंचित हैं. नक्सल क्षेत्र के अंदर धीरे-धीरे शांति की ओर आगे बढ़ा है.
प्रदेश में 341 पीएमश्री विद्यालय
राज्यपाल ने सदन को बताया कि प्रदेश में 341 पीएमश्री विद्यालय आरंभ किये गये हैं। पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएँ पुनः आरंभ की गई हैं। पेरेण्ट्स टीचर मीटिंग का एजेंडा मेरी सरकार ने व्यवस्थित किया है। आम नागरिकों को अपने जन्मदिन को न्योता भोज के रूप में बच्चों के साथ मनाने की परंपरा आरंभ करने से स्कूलों से सामुदायिक जुड़ाव बढ़ा है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति से उच्च शिक्षा को जोड़ा राज्‍यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से उच्च शिक्षा को भी जोड़ा है। इसके अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रम में कौशल विकास के साथ ही मूल्यपरक शिक्षा आदि विद्यार्थियों की रुचि और रोजगार की जरूरतों के अनुरूप 44 पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। महापुरुषों की जीवनियों को भी पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पत्रकार के खिलाफ पुलिसिया तानाशाहीआईपीएस अमन झा की शर्मनाक हरकत

Share रायपुर,2४ फरवरी 2025 (ए)। राजधानी रायपुर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल …

Leave a Reply