अंबिकापुर,@जिले के 91006 किसानों को मिला प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि की राशि

Share


अंबिकापुर,24 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि के तहत किसानों को सोमवार को तीसरी किस्त जारी किया गया। सरगुजा जिले के 91006 किसानों को फायदा मिला। दरअसल अंबिकापुर के कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर संभाग भर के किसानों को बुलाया गया था। सरगुजा जिले के अलग-अलग क्षेत्र के किसान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के किसानों को ऑनलाइन संबोधित किया और किसान निधि के रूप में किसानों के खाते में रुपए डाले गए। इस दौरान किसानों ने कहा कि साल भर में प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को 6000 तीन किस्त में दिया जाता है। जिससे किसानों को खाद्य और बीज खरीदने में सहूलियत मिलती है। कार्यक्रम में शामिल सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि की तीसरी किस्त जारी की गई है और इससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply