अंबिकापुर@हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग,मकान में फंसे सभी को निकाला गया सुरक्षित बाहर

Share


अंबिकापुर,24 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। शहर के महामाया रोड में स्थित हार्डवेयर दुकान में रविवार रात भीषण आग लग गई। जबकि संचालक पूरे परिवार के साथ दुकान के ऊपर फ्लोर पर सो रहे थे। सभी 6 सदस्यों को छत के रास्ते बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग इतना विकराल रूप ले लिया था कि दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में लगभग 40 लाख से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के महामाया रोड स्थत समलाया मंदिर के पास अमर इंटरप्राइजेज हार्डवेयर दुकान है। दुकान का संचालक शुभम जैन हैं। दुकान व मकान ग्राउंड व फर्स्ट फलोर में बना हुआ है। रविवार की रात को दुकान बंद कर शुभम सहित 4 लोग ऊपर फ्लोर में निवास कर रहे थे। जबकि उनके माता-पिता दुकान के बगल के कमरे में सो रहे थे। रात करीब 11.30 बजे आग लग गई। दुकान का शटर बंद होने के कारण आग लगने की जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई। दुकान में रखे गए पेंट के डबे फूटने लगे और दुकान के अंदर से धुएं निकलने लगे तो आस पास के लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी। ऊपर फ्लोर पर सो रहे शुभम सहित अन्य लोगों को जब दुकान में आग लगने की जानकारी मिली तो वह दुकान के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। लेकिन गलियार में खड़े किए गए स्कूटी में भी आग पकड़ लिया था। वह अपने माता-पिता को उठाए और सभी को लेकर छत पर गए। पड़ोसियों ने किसी तरह अपने छत से होते हुए सभी को एक-एक कर बाहर निकाला।दुकान के संचालक शुभम जैन जब नीचे पहुंचे, तब तक पूरी दुकान भीषण आग की चपेट में आ चुकी थी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पानी की कोशिश शुरू हुई। दुकान के शटर को जेसीबी और हाइड्रा वाहन बुलाकर तोड़ा गया। दमकल की तीन वाहनों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकान में पेंट और थिनर के साथ अन्य सामान आगजनी में पूरी तरह बर्बाद हो गए। संचालक के अनुसार आगजनी में करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पत्रकार के खिलाफ पुलिसिया तानाशाहीआईपीएस अमन झा की शर्मनाक हरकत

Share रायपुर,2४ फरवरी 2025 (ए)। राजधानी रायपुर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल …

Leave a Reply